राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jagan Gurjar Viral video case: एमपी के कांग्रेसी विधायक आए मलिंगा के समर्थन में, एदल सिंह और जसवंत गुर्जर को दी चुनौती

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी देने का मामला गहराता जा रहा है. अब एमपी से कांग्रेस के विधायक अजब सिंह और रविंद्र सिंह भिडोसा ने मलिंगा को समर्थन (MP congress MLAs in support of Malinga) दिया है. साथ ही उन्होंने एमपी के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना और धौलपुर के पूर्व विधायक जसवंत सिंह को चुनौती दी है.

Jagan Gurjar Viral video case
जगन गुर्जर वायरल वीडियो मामला

By

Published : Jan 27, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:57 PM IST

धौलपुर. 15 हजार के इनामी पूर्व डकैत जगन गुर्जर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Jagan Gurjar Threatened MLA Girraj Singh Malinga) के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के बाद अब सियासत गर्माने लगी है. मध्य प्रदेश के दिमनी एवं सुमावली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी एवं राजपूत समाज के विधायक अजब सिंह व रविंद्र सिंह भिडोसा मलिंगा के आवास पर पहुंचे. अजब सिंह ने एमपी के भाजपा के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना और धौलपुर के पूर्व भाजपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को मुकाबला करने के लिए खुली चुनौती दी है.

अजब सिंह ने कहा कि मलिंगा के खिलाफ जगन की अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय है. सभ्य समाज में इस प्रकार की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पूर्व मंत्री कंसाना एवं पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इस तरह की लड़ाई अच्छी नहीं होती है. उन्होंने दोनों को जगह सुनिश्चित कर मुकाबला करने का चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि यह घिनौनी राजनीति की परिपाटी गलत है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा नेता का चुनाव जनता करती है. भाजपा के नेता चोर, बदमाश और डकैतों को साथ रखकर राजनीति करना चाहते हैं.

एमपी के कांग्रेसी विधायक आए मलिंगा के समर्थन में, एदल सिंह और जसवंत गुर्जर को दी चुनौती

पढ़ें:MP Police to help arrest Jagan Gurjar: जगन गुर्जर को पकड़ने में MP पुलिस करेगी मदद, भरतपुर आईजी ने चंबल रेंज आईजी से किया संपर्क

उन्होंने गुर्जर पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सिर्फ बंदर जैसी धमकी देते हैं. अगर कोई मुकाबला करे, तो भागने में देर नहीं लगती है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह ने कहा भाजपा गुंडे-मवालियों को साथ लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा क्षेत्र का राजपूत एक मंच पर है. राजपूत समाज मलिंगा के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details