राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Murder Case : मां-बेटी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - Rajasthan Hindi News

धौलपुर जिले के पूंठ सिलावट गांव में मां-बेटी हत्याकांड (Dholpur Murder Case) के मुख्य साजिशकर्ता केदार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है. यहां जानिए पूरा मामला...

Dholpur Murder Case
हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता केदार सिंह गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2023, 4:06 PM IST

धौलपुर. 15 जून 2023 को राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव पूंठ सिलावट में मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता को कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को राजाखेड़ा बाइपास से दबोच लिया. जबकि हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि 15 जून को राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव पूंठ सिलावट में 25 वर्षीय महिला सीमा एवं छह माह की उसकी पुत्री स्वार्थी की गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या का आरोप महिला के पति बनवारी निषाद ने गांव के हजारी एवं पप्पू समेत आधा दर्जन लोगों पर लगाया था और राजाखेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.

पढ़ें :Murder in Ajmer: इंस्टाग्राम पर विवाहिता की हुई दोस्ती, अवैध संबंध का राज खुला, तो कर दी पति की हत्या

उन्होंने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड की जांच कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी गई थी. पुलिस ने मामले में गहन अनुसंधान कर हत्या के मुख्य आरोपी मृतका के पति बनवारी निषाद को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी सीमा एवं 6 महीने की बेटी स्वार्थी की गोली मारकर हत्या की थी. उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य साजिशकर्ता 25 वर्षीय केदार सिंह निषाद पुत्र देव किशन निषाद फरार चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर हत्या के साजिशकर्ता केदार निषाद को रविवार को धौलपुर के राजाखेड़ा बाइपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फंसाने के लिए पड़ोसियों पर लगाया था आरोप : हत्याकांड के मुख्य आरोपी मृतका के पति बनवारी लाल निषाद ने हत्या का आरोप अपने पड़ोसी हजारी, पप्पू समेत आधा दर्जन लोगों पर लगाया था. आरोपी ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस में भी केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने मामले में पारदर्शिता के साथ अनुसंधान करते हुए हत्याकांड का राजफास कर दिया और मुख्य आरोपी बनवारी लाल निषाद को तत्कालीन समय पर ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन हत्याकांड के षड्यंत्र का आरोपी केदार सिंह निषाद फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने रविवार को दबोच लिया. केदार सिंह निषाद हत्या के मुख्य आरोपी बनवारी लाल निषाद के ताऊ का लड़का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details