धौलपुर.जिले के दिहोली थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में एक पक्ष पर दूसरे पक्ष के करीब 12 से अधिक लोगों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायलों में 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना इलाके के गांव हरकंद का पुरा में सुजान सिंह और रामगोपाल के बीच पुराना विवाद चला रहा है. पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. सुजान सिंह पक्ष के गजेंद्र सिंह ने बताया शनिवार को रामगोपाल पक्ष के लोगों से मामूली विवाद हुआ था, लेकिन उस समय ग्रामीणों ने मामले को शांत करा दिया था.
वहीं, आज यानी रविवार को आरोपी पक्ष के करीब 12 से अधिक लोग लामबंद होकर पहुंच गए. गांव में पखवाड़े के पास सभी आरोपियों ने आकर हमें घेर लिया. जहां दोनों पक्षों में वाद-विवाद और गाली-गलौच शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चली जंग के बाद रामगोपाल पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी.