राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी का टायर फटने से 6 से अधिक सवारियां हुई घायल... 2 की हालत गंभीर - Dholpur Accident News

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर दूँ का पुरा गांव के तेज रफ्तार में पिकअप गाड़ी का टायर फटने से संतुलन बिगड़ने पर पलट गई. बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों में 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर दुर्घटना न्यूज , Dholpur Accident News

By

Published : Sep 20, 2019, 9:43 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर दूँ का पुरा गांव के तेज रफ्तार में पिकअप गाड़ी का टायर फटने से संतुलन बिगड़ने पर पलट गई. बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने फंसे हुए लोगों को गाड़ी के नीचे से निकाला. लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया है.

गाड़ी का टायर फटने से 6 से अधिक सवारियां हुई घायल

जानकारी के अनुसार धौलपुर शहर से एक पिकअप गाड़ी सवारी भरकर राजाखेड़ा की तरफ रवाना हुई थी. घायलों ने बताया कि गाड़ी का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी को चला रहा था. दूँ का पुरा गांव के पास गाड़ी का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढों में पलट गई. वहीं, गाड़ी में बैठी 6 से अधिक लोग घायल हो गए.

पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामले में सोमवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन: माकपा

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. दुर्घटना में कल्याण सिंह पुत्र लज्जाराम, विष्णु पुत्र बेदन सिंह, सुखराम पुत्र रोशन लाल, ओमकार पुत्र रामनरेश, रामपाल पुत्र सोनाराम, रामकुमार पुत्र केदार सिंह एवं राजू घायल हुए हैं. वहीं, घायलों में 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उधर कोतवाली थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details