धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार शाम को हड़कंप (castor ate thinking as almonds) मच गया. हुआ यूं कि इलाके के पास स्थित जंगल से बच्चे अरंडी तोड़कर ले आए और उसे बादाम समझकर उबाल कर खा गए. बच्चों के साथ ही कई बड़ों ने भी इसे खा लिया था. इसके बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. इस पर परिजनों के होश (more than 24 sick after eating castor) उड़ गए. आनन-फानन में बच्चों समेत 24 से अधिक बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी में सागर पाड़ा मोहल्ला निवासी बच्चे जंगल में लकड़ियां तोड़ने गए थे. वहां उनको अरंडी का पेड़ मिल गया. अरंडी को बादाम समझकर वे उसे तोड़ने लगे. काफी मात्रा में अरंडी लाकर बच्चों ने उसे उबाल कर खा लिया. शुक्रवार शाम को अचानक बच्चों के पेट में दर्द के साथ उल्टियां शुरू हो गईं. लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर लोगों में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस को सूचना दी गई. एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.