राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दोना पत्तल फैक्ट्री से मुक्त कराए गए 27 बालश्रमिक - Child laborers freed from Dona Pattal factory

धौलपुर के बाड़ी उपखंड में संचालित एक (Child laborers freed from Dona Pattal factory) दोना पत्तल फैक्ट्री से 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. बाल कल्याण समिति की ओर से उक्त कार्रवाई की जानकारी दी गई.

Child laborers freed from Dona Pattal factory
Child laborers freed from Dona Pattal factory

By

Published : Apr 11, 2023, 7:07 PM IST

दोना पत्तल फैक्ट्री से मुक्त कराए गए बाल श्रमिक

धौलपुर.जिले की बाल कल्याण समिति ने पुलिस की मदद से बाड़ी उपखंड में कार्रवाई की, जहां से 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. मुक्त कराए सभी बाल श्रमिक बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुमट में संचालित दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे. बताया गया कि बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन और पुलिस की मदद से उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.

इसके बाद बाल कल्याण समिति ने सभी बाल श्रमिकों का पर्चा बयान दर्ज किया. अब फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. इधर, बच्चों की रेस्क्यू के बाद अब समिति की ओर से उनके पुर्नवास की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि मंगलवार को चाइल्ड लाइन को एक शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया था कि बाड़ी कस्बे की गुमट पुलिस चौकी के करीब दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में करीब 50 बच्चे मजदूरी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - कोरोना काल ने मासूमों से छीना बचपन और सपने, राजस्थान में बढ़े बालश्रम और भिक्षावृत्ति के मामले

इस सूचना के बाद चाइल्ड लाइन और पुलिस के साथ मिलकर बाल कल्याण समिति ने शिकायत का सत्यापन किया. वहीं, सूचना के सही पाए जाने पर फैक्ट्री में छापेमारी कर मौके से 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. फिलहाल फैक्ट्री से मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों के पुर्नवास की कार्रवाई की जा रही है. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष पचौरी ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details