धौलपुर.शहर के ओडेला रोड स्थित जिरौली पाड़ा में गुरुवार रात जगदीश सिंह के भतीजे का लगन टीका और फलदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम के दौरान दावत का भी आयोजन किया गया था. दावत में अतिथि और मेहमानों के लिए मटर-पनीर की सब्जी, दही बड़ा, आलू गोभी की सब्जी और छोले की सब्जी के साथ अन्य पकवान बनाए गए थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी लोग विदा हो गए और नजदीकी रिश्तेदार घर पर ही रह गए.
वहीं शुक्रवार सुबह होने पर दावत खाने वाले सभी लोगों के पेट में दर्द, उल्टियां, सर्दी लगना और बीपी की शिकायत शुरू हो गई. जब एक-एक कर तबीयत खराब होने लगी तो हड़कंप मच गया. महिला, पुरुष और बच्चे सभी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 38 साल के जगदीश पुत्र रामदयाल, 16 साल की तुलसी पुत्र जगदीश, 23 साल के दीपक पुत्र माखनलाल, 16 साल की शिवानी पुत्री भगवानदास, 45 साल की माया पत्नी गोरा, 28 साल की माला पत्नी कुलदीप, 25 साल की उर्मिला पत्नी राजू और 35 साल की ममता पत्नी जगदीश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.