धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके की राठौर कॉलोनी में दूध सप्लाई करने वाले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. दरअसर दूध सप्लाई के पैसे मांगने पर करीब 30 से अधिक लोगों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मामले की सूचना पाकर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
पीड़ित पक्ष के राधेश्याम ने बताया कि उसका भाई दूध सप्लाई का काम शहर की राठौर कॉलोनी में करता है. राठौर कॉलोनी निवासी सूरज, राजेंद्र, सोनू और राजवीर एक ही परिवार के लोग हैं. जिन पर दूध सप्लाई के उधारी के पैसे लंबे समय से चले आ रहे थे. उधारी के पैसे मांगने के लिए पीड़ित का भाई उनके घर पहुंच गया था. पैसे मांगने पर बौखलाए आरोपियों ने अकेले युवक को घर में ही घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी. घायल युवक ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद पीड़ित के परिवार के चार लोग आरोपियों के घर गए. लेकिन पहले से ही बौखलाए आरोपियों ने फिर से लामबंद होकर चारों लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.