राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख...लाखों का नुकसान - rajasthan news

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. जिसमें करीब 18 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक लग गए.

धौलपुर में भीषण आग, dholpur news
धौलपुर में डेढ़ दर्जन दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 6, 2020, 8:45 AM IST

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के बसेड़ी तिराहे पर सोमवार की रात 1 बजे कई दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. वहीं आग ने और भीषण रूप ले लिया जब दुकानों के अंदर रखे सिलेंडर फट कर धमाके करने लगे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

धौलपुर में डेढ़ दर्जन दुकान में लगी आग

सैपऊ कस्बे के बसेड़ी तिराहे पर सोमवार की रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई. सबसे पहले आग ने फल विक्रेताओं की दुकानों को अपने चपेट में लिया. जिसके बाद पल भर में आग ने विकराल और भयानक रूप ले लिया. अस्थाई बांस की बनी दुकानों में आग जैसी ही पकड़ी, वैसे ही आग की लपटें विकराल हो गई. आग से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने करीब 18 से अधिक फल, सब्जी, परचून, मिष्ठान व चाट पकौड़े की दुकानों को आगोश में ले लिया.

सिलेंडर फटकर 200 मीटर दूर जा गिरा

मिठाई और चाट पकौड़े की दुकानों में गैस सिलेंडर रखे हुए थे. जिस कारण सिलेंडर फटने से धमाके होने लगे. एक सिलेंडर करीब 200 मीटर जाकर जाटव बस्ती में उछल कर गिरा. जिससे पशुबाड़े में सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके प र स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर घरेलू समर्सिबल चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें.झुंझुनू का लाल अरुणाचल प्रदेश में शहीद, सर्विस गन की सफाई करते समय गोली चलने से निधन

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद जिला मुख्यालय से दो दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

मौके पर लोगों की भीड़

प्रशासन से मुआवजे की मांग

इस हादसे में दीपू पुत्र ओमी, नन्ना पुत्र गपूर, झंडू पुत्र बिपति, भूरा पुत्र गपूर, अजमत पुत्र देवीराम, हमीद पुत्र नन्ने खा,अफरोज पत्नी बब्बू खा, अबरार पुत्र अजीज, बंटी कुरेशी पुत्र मुस्ताक, सुभान पुत्र झंडू, सोनू पुत्र किरोड़ी, हमीद पुत्र महबूब, सत्तार पुत्र अलाद्दीन समेत डेढ़ दर्जन दुकानदारों की दुकाने जलकर राख हो गई. आग से में दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है. अब दुकानदार सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details