धौलपुर. सैपऊ कस्बे के बसेड़ी तिराहे पर सोमवार की रात 1 बजे कई दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. वहीं आग ने और भीषण रूप ले लिया जब दुकानों के अंदर रखे सिलेंडर फट कर धमाके करने लगे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सैपऊ कस्बे के बसेड़ी तिराहे पर सोमवार की रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई. सबसे पहले आग ने फल विक्रेताओं की दुकानों को अपने चपेट में लिया. जिसके बाद पल भर में आग ने विकराल और भयानक रूप ले लिया. अस्थाई बांस की बनी दुकानों में आग जैसी ही पकड़ी, वैसे ही आग की लपटें विकराल हो गई. आग से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने करीब 18 से अधिक फल, सब्जी, परचून, मिष्ठान व चाट पकौड़े की दुकानों को आगोश में ले लिया.
सिलेंडर फटकर 200 मीटर दूर जा गिरा
मिठाई और चाट पकौड़े की दुकानों में गैस सिलेंडर रखे हुए थे. जिस कारण सिलेंडर फटने से धमाके होने लगे. एक सिलेंडर करीब 200 मीटर जाकर जाटव बस्ती में उछल कर गिरा. जिससे पशुबाड़े में सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके प र स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर घरेलू समर्सिबल चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया.