राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में लगन टीका कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने 50 हजार रुपए का लगाया जुर्माना - Dholpur Corona Case

धौलपुर में कोरोना काल में शादी समारोह में अनुमत संख्या से अधिक व्यक्ति मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. शादी समारोह के दौरान भारी तादाद में आयोजक ने दावत का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को गुप्त रूप से मिली थी. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

dholpur latest news  rajasthan latest news
लगन टीका कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों की उमड़ी भीड़

By

Published : May 8, 2021, 10:19 PM IST

धौलपुर.जिले में कोरोना काल में शादी समारोह में अनुमत संख्या से अधिक व्यक्ति मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. जहां शादी समारोह के दौरान भारी तादाद में आयोजक द्वारा दावत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को गुप्त रूप से मिली थी.

इसपर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि शहर के बजरंग कॉलोनी में एक परिवार में लग्न टीका समारोह की सूचना मिली. जिसपर जिला कलेक्टर ने बताया कि एसडीएम भारती भारद्वाज और तहसीलदार धौलपुर भगवत शरण त्यागी के नेतृत्व में निगरानी दल मौके पर भेजा गया.

पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 17,987 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 7,38,786

निरीक्षण के दौरान मौके पर 100 से अधिक लोग मौजूद मिले. साथ ही 250-300 व्यक्तियों का खाना बना हुआ पाया गया. जिसपर टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए मौके से भीड़ को हटाया गया. साथ ही आयोजक अवधेश पुत्र राकेश बघेला निवासी बजरंग कॉलोनी धौलपुर पर 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए पाबन्द किया गया.

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. साथ ही बाजारों में लोग बेवजह और अकारण घरों से बाहर नहीं निकले. साथ ही सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करे. इस अवसर पर निगरानी दल सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details