धौलपुर. जिले के सभी शिव मंदिर और शिवालयों पर सावन माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना काल के बीच श्रद्धालु कहीं सिस्टम में दिखाई दिए तो कहीं सोशल डिस्टेंस और सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना भी दिखाई दी. जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी तांता देखा गया. सावन का पवित्र महीना, सोमवार का दिन, उसके अलावा सोमवती अमावस्या का पर्व होने पर जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी तांता देखा गया. ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए गर्भगृह के अंदर भक्तों को जाने नहीं दिया जा रहा है.
मंदिर प्रशासन ने गर्भ गृह के दरवाजों के बाहर पाइप लाइन की फिटिंग कराई है. जिसके माध्यम से श्रद्धालु दुध और गंगाजल भगवान आशुतोष के शिवलिंग को अर्पित कर सकते हैं. भगवान भोलेनाथ को शर्करा, धतूरा और बेलपत्र श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक अर्पित किए गए. सुबह से ही जिले के शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. महिला, पुरुष, बच्चे, अधेड़ और बुजुर्ग सभी भगवान भोले के रंग में दिखाई दिए. सुबह 5 बजे मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह के कपाट खोल दिए गए लेकिन गर्भगृह के अंदर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है.