राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी मनमुटाव और भेदभाव भुलाकर गांव के विकास में सहयोग करें सरपंच : विधायक - rajakheda news

राजाखेड़ा में सरपंचों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधायक बोहरा ने सरपंचों को आपसी मनमुटाव और भेदभाव भुलाकर गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की.

विधायक रोहित बोहरा, राजाखाड़ा न्यूज़, rajakheda news
सरपंचों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम

By

Published : Feb 8, 2020, 1:13 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). विधायक रोहित बोहरा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधायक बोहरा ने सरपंचों से आपसी मनमुटाव और भेदभाव भुलाकर गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की.

सरपंचों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम

कार्यक्रम में पंचायत चुनाव 2020 के सभी 32 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. विधायक बोहरा ने ग्राम पंचायत सचिवों को स्कूलों में लाइटिंग, बाउंड्रीवॉल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए. जिससे सभी स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके.

पढ़ें. खतरा टला: कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

विधायक ने बताया, कि प्रदेश सरकार और धौलपुर जिला कलेक्टर की ओर से बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए निर्भर बनाने के लिए मातृशक्ति नाम से मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें सभी निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसके लिए उन्होने 51 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी है.

विधायक ने कहा, धौलपुर जिले में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज और साइंस कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री से बात चल रही है. कार्यक्रम में राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल और विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details