जोधपुर.जोधपुर में माली समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आईं विधायक शोभारानी कुशवाहा ने जमकर गहलोत की तारीफों के पुल बांधे (MLA Shobharani on CM Gehlot). साफ कहा कि वह बिना किसी स्वार्थ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करती थीं और आगे भी करती रहेंगी. जोधपुर में माली समाज ने एम्स के पास आरोग्य भवन बनवाया है जिसके के लोकार्पण के मौके पर विधायक पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत हमारे समाज के बरगद हैं और हम सबका दायित्व बनता है कि उनके हाथ मजबूत करें जिससे समाज की एकता बनी रहेगी.
क्यों बरगद हैं गहलोत:विधायक ने कहा कि एक बरगद का पेड़ जब बढ़ता है तो कई लोगों को छाया देता है. हमारे समाज के बरगद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. हम सबको अपने नेता से बिना कोई सवाल किए उनका समर्थन करना चाहिए. वे जिस जगह हैं वहां कोई नहीं पहुंच सकता है. हमें उनके हर निर्णय के साथ रहना चाहिए. मेरा सपोर्ट बिना किसी स्वार्थ के उनको रहा है और आगे भी रहेगा. गौरतलब है कि शोभारानी कुशवाहा माली समाज से आती हैं. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद से वह खुलकर गहलोत के समर्थन में आ गई हैं.
शोभारानी ने गहलोत को बताया 'समाज के बरगद'! पढ़ें-क्रॉस वोटिंग मामले में स्पष्टीकरण से पहले ही विधायक शोभारानी कुशवाहा को भाजपा ने किया निष्कासित, दिया ये तर्क...
गहलोत के साथ साझा करना था मंच:जोधपुर में गुरुवार को आयोजित समाज के आरोग्य भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आने वाले थे. लेकिन ज्यादा बारिश के चलते बने हालात को देखते हुए प्रशासन के आग्रह पर गहलोत ने दौरा टाल दिया. इस कार्यक्रम में शेभारानी कुशवाहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही यह मंच साझा करने वाली थीं. इस कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अविनाश गहलोत भी शामिल हुए.
शोभारानी ने भाजपा पर लगाए थे आरोप:10 जून 2022 को राजस्थान राज्यसभा की 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवाड़ी के पक्ष में मतदान किया था. जिसके तुरंत बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. बाद में भाजपा अनुशासन समिति के सदस्य ओम पाठक ने इस संबंध में शोभारानी कुशवाहा को निष्कासन का पत्र भी भेज दिया था. शोभारानी ने कहा था कि वर्ष 2017 में मैं और मेरा कुशवाह समाज चलकर भाजपा से टिकट लेने नहीं गया. आरोप लगाया कि मेरे परिवार को तबाह करके भाजपा ने पूरे प्रदेश के कुशवाह समाज को साधने के लिए मुझे टिकट दिया. समाज के प्रदेश अध्यक्ष और समाज के बीच मौजिज लोगों के बीच भाजपा ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया.