राजाखेड़ा (धौलपुर). विधायक रोहित बोहरा शुक्रवार को राजाखेड़ा दौरा पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं धौलपुर जिले में भी इसे लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
विधायक ने पत्रकारों को किया संबोधित
पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक रोहित बोहरा ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में उनके ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वे पूरी तरह संकल्पित है. इसी को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेड़ा क्षमता को बढ़ाकर 100 बेड का किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने विधायक कोटे से 25 लाख रुपए अस्पताल भवन पर ऊपरी मंजिल बनाने के लिए दिए हैं.
पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जान लीजिए...
कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियां
इसके अलावा उनके प्रयासों से राजाखेड़ा सीएचसी पर टोरेंट गैस की ओर से 100 बेड क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी विकसित किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़े. कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की आशंका को देखते हुए राजाखेड़ा और मनियां सीएचसी पर बच्चों के लिए विशेष आईसीयू तैयार किए जाएंगे, ताकि बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं रहे.
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करना पहली प्राथमिकता
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजाखेड़ा सीएचसी के अलावा मनियां सीएचसी के लिए भी उन्होंने 32 लाख रुपए दिए हैं, ताकि वहां भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो सके. इससे पूर्व उन्होंने मरैना सीएचसी को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए. विधायक बोहरा ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.