धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रोहित बोहरा ने बुधवार को पंचायत समिति प्रांगण में जनसुनवाई की. कार्यक्रम में कस्बे सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. लोगों की कईं समस्याओं का विधायक ने मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया.
कांग्रेस विधायक ने की जनसुनवाई विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकतर बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा, पेंशन, पालनहार और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याएं देखने को मिली. जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर निराकरण किया गया. और शेष समस्याओं के लिए विभाग से सम्बंध रखने वाले अधिकारियों को 10 दिन में समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:ब्राह्मणों का समाज में उच्च स्थान बताने वाले ट्वीट पर फंसे ओम बिरला, सामाजिक संगठनों ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र
हर 10 दिन बाद होगी जनसुनवाई
विधायक बोहरा ने बताया कि लोगों की ओर से बताई गई समस्याओं पर वे लगातार निगरानी रखेंगे. वहीं विधायक ने बताया कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर 10 दिन बाद जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानी नहीं हो. वहीं सरकार की ओर से जनकल्याण में संचालित योजनाओं का आमजन द्वारा समय रहते लाभ उठाना ही जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य है .
विधायक द्वारा की गई जनसुनवाई में स्थानीय प्रशासन के साथ जिला मुख्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे.