धौलपुर. पूर्व डकैत जगन गुर्जर और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. जगन गुर्जर की ओर से दूसरा वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) करने के बाद बाड़ी विधायक देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने (MLA Malinga Met CM Gehlot) जयपुर पहुंचे. जयपुर से धौलपुर लौटने के बाद बाड़ी विधायक ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जनता पुलिस के खिलाफ होगी.
डकैत जगन गुर्जर को चोर बताते हुए बड़ी विधायक ने कहा कि जगन के साले का मर्डर एक युवक ने किया था, जिसका जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया. इसके अलावा उसके पिता के साथ एक महिला ने अभद्रता की. चाय वाले ने जगन का सिर फोड़ दिया. जब इन लोगों का जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो मेरा क्या करेगा ? घर से पुलिस हटाने के मामले में बाड़ी विधायक ने कहा कि मुझे सरकार ने सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरे घर कोई पुलिस प्रशासन नहीं है. जगन चाहे जब आ जाए. उन्होंने कहा कि 'मैं खुले में घूम रहा हूं, लेकिन वह छुप कर बैठा है. अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए. उसमें इतनी पीतल भर दूंगा कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते'.
गौरतलब है कि पूर्व दस्यु जगन गुर्जर दो बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए (Jagan Gurjar Threatened Again to MLA Girraj Singh Malinga) बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी दी थी. इन वीडियो में जगन गुर्जर ने मलिंगा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जिसके बाद विधायक मलिंगा ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को कहा है.