धौलपुर.कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बुधवार को बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बसई नवाब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. वहीं, बाड़ी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की विधायक ने आधारशिला रखी है. इसके अलावा अस्पताल का निरीक्षण कर विधायक मलिंगा ने बाड़ी और बसई नवाब के दोनों चिकित्सा प्रभारियों को चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए हैं.
विधायक मलिंगा ने सरकारी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण विधायक मलिंगा ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों कोरोना संकट से जूझ रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश में प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश में सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिल सके इसके लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं. कोविड-19 के उपचार के लिए व्यवस्थाएं अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए घरों पर ही मेडिसन की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
पढ़ें:'कोविड-19, तौकते तूफान को संभालें या घरवालों को.'...संयम लोढ़ा ने कुछ यूं साधा हेमाराम पर निशाना
विधायक ने बताया कि बुधवार को बाड़ी सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट की आधारशिला रखी गई है. साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने से संक्रमण से जूझ रहे लोगों को भारी सुविधा मिलेगी. उसके अलावा अस्पताल की अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा प्रभारी को व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सैपऊ उपखंड इलाके के बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया है. विधायक ने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, जनरल वार्ड और ओपीडी की चिकित्सा प्रभारी से जानकारी ली.
जिसपर विधायक की ओर से कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले में संक्रमण पर अंकुश लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग कड़ी मेहनत कर संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका अदा कर रहा है. इसके अलावा विधायक मलिंगा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियां भयावह हो रही है. ऐसे में सरकारी मशीनरी के साथ समाज के लोगों को भी विशेष सहयोग करना होगा. इसके साथ ही समाज के लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करते हुए बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराकर चिकित्सकीय परामर्श लें. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करते हुए 2 गज की दूरी निर्धारित रखें. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जागरूकता और सावधानी से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.