राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : विधायक ने राजाखेड़ा में गाड़िया लोहार परिवारों को बांटे राशन किट - Barmer Ruma Devi covid Help

राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र के 35 गाड़िया लोहार परिवारों को राशन किट बांटे. किट में 20 किग्रा गेंहू, सब्जी, मसाले, तेल आदि खाद्य सामग्री शामिल है.

Dholpur MLA Rohit Bohra Ration Kit
गाड़िया लोहार परिवारों को बांटे राशन किट

By

Published : May 29, 2021, 8:21 PM IST

धौलपुर. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की ओर से शनिवार को राजाखेड़ा के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र के 35 गाड़िया लोहार परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया. विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और किसी भी परिवार को खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े.

विधायक ने कहा कि इसी के चलते अभियान के रूप में यह व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत शनिवार को 35 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया है. आने वाले दिनों में अन्य जरूरतमंद लोगों तक भी राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी. राजाखेड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत बसई धीयाराम के गांव बरसला में बीते दिनों आग हादसे के पीड़ित परिवार को भी विधायक रोहित बोहरा ने अनाज एवं नकद सहायता उपलब्ध कराई. इस हादसे में पीड़ित की 2 भैसों की जलकर मृत्यु हो गई थी. विधायक रोहित बोहरा ने कहा है कि प्रशासन की ओर से परिवार को शीघ्र मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ नाहर सिंह, रफीक खान, विजय सिंह, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़ : युवाओं ने फाउंडेशन बनाकर की हेल्प

चित्तौड़गढ़ शहर के कुछ युवाओं ने वी हेल्प फाउंडेशन बनाया और लोगों की मदद के लिए धन जुटाकर कार्य कर रहे हैं. फाउंडेशन की ओर से अब कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्री जैसे मास्क, फेस शिल्ड, सेनीटाइजर के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर तक उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रामीण इलाके में महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया जा रहा है.

पढ़ें-गहलोत को चौतरफा घेरने की तैयारी...बीजेपी का डिजिटल वार, महिला मोर्चा सड़क पर

बाड़मेर : रूमा देवी ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किये भेंट

हस्तशिल्पी डिज़ाईनर और सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु के राजकीय महाविद्यालय में संचालित कोविड केयर सेंटर में पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और तीन सौ पच्चास जीवन रक्षक इंजेक्शन सीएससी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी को सुपुर्द किए. वहीं जिला मुख्यालय पर आवश्यकता को देखते हुए पच्चास जीवन रक्षक इंजेक्शन सीएमएचओ कार्यालय को भेंट किए गए. रूमा देवी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, बाड़मेर और बायतु सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी के अनुरोध पर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान ने प्रवासी भारतीय रोहित मेहता (यूके)के सौजन्य से जीवन रक्षक इंजेक्शन व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विकी बेदी के बेदी फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं.

जैसलमेर : पोकरण में 30 ऑक्सीमीटर मशीनें भेंट

पोकरण क्षेत्र में पिरामल स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के साथ डवलपमेंट पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे पीरामल स्वास्थ्य की राज्य स्तरीय टीम ने लगातार सेवा के कार्य कर रही है. पिरामल स्वास्थ्य के पोकरण खंड में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी अशोक पालीवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पिरामल स्वास्थ्य की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीनें, 3 हजार एन95 मास्क, 50 गद्दा, 30 ऑक्सीमीटर मशीन पूर्व में भेंट की गई थी. पीरामल स्वास्थ्य की ओर से क्षेत्र में कोरोनाकाल में कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details