राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः डांग क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक मलिंगा, समस्याओं के जल्द निस्तारण का किया वादा - धौलपुर का डांग क्षेत्र

धौलपुर के बाड़ी में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डांग क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई. विधायक ने ग्रामीणों से सड़क मार्ग का निर्माण कराने के साथ बिजली व्यवस्था भी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, MLA Girraj Singh Malinga
डांग क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक मलिंगा

By

Published : Jun 20, 2021, 9:35 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार को चंबल किनारे डांग क्षेत्र का दौरा किया. कुदिन्ना पंचायत के गांव नयापुरा पहुंच ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के डांग में आने पर उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण कराने की मांग की.

पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल के बयान पर भड़के सिंघवी, कहा- गमले में उगे हुए लोग बरगद की बातें न करें

ग्रामीण भरतसिंह ठेकेदार ने बताया कि डांग में जनजीवन आज भी आजादी से पूर्व जैसी स्थिति में है, न बिजली समय पर मिलती है और न आने-जाने का सड़क मार्ग है. चंबल पास में बहती है, लेकिन पीने का पानी नहीं है न ही रोजगार का कोई साधन है. यही कारण है कि डांग के लोगों का विकास नहीं हो पाता है. इस पर विधायक ने पानी की समस्या के लिए जल जीवन योजना के तहत टंकी बनवाने, गांव तक सड़क मार्ग का निर्माण कराने के साथ बिजली व्यवस्था भी जल्द उपलब्ध कराने की बात कही.

गौरतलब है कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रयासों से चंबल के अधूरे पुल के निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इसको लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details