राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद चिकित्सालयों में घूम जनता को कर रहे गुमराह, जिले के बीजेपी वालों को फोटो खिंचवाने का शौक- विधायक मलिंगा - MLA Girraj Singh Malinga

धौलपुर के बाड़ी में क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया पर कई आरोप लगाए.

Girraj Singh makes allegations against Karauli-Dhaulpur MP, गिर्राज सिंह ने करौली-धौलपुर सांसद पर लगाए गंभीर आरोप
गिर्राज सिंह ने करौली-धौलपुर सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jun 1, 2021, 7:56 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सोमवार को अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया पर चिकित्सालयों में घूमकर जनता को गुमराह करने और धौलपुर जिले के बीजेपी वालों को फोटो खिंचवाने का शौक होने का आरोप लगाया है.

गिर्राज सिंह ने करौली-धौलपुर सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि जब कोरोना प्रकोप चरम पर था और चिकित्सालयों में मरीजों की भीड़ थी, मरीजों के परिजन परेशान थे, निजी हो या सरकारी कहीं पर भी सुविधाएं नहीं मिल रही थी. उस दौरान बीजेपी के नेता कहा थे, उस समय न जिले के पदाधिकारी दिखे, न पूर्व विधायक दिखे और माननीय सांसद तो दिल्ली में छुप कर बैठे रहे. जब जिले सहित प्रदेश से कोरोना समाप्ति की ओर है और बहुत कम संख्या में मरीज निकल रहे हैं, उस समय यह लोग अपने घरों से निकले हैं और अब चिकित्सालयों में निरीक्षण के नाम पर फोटो खिंचवा रहे हैं.

जनता सब जानती है, कि कौन काम करता है और कौन नाम के लिए आया है. पूर्व विधायक तो चुनाव हारने के बाद बाड़ी आए ही नहीं, अब जब सांसद फोटो खिंचवाने आ रहे हैं, तो उनके साथ लगकर लूटने का प्रयास कर रहे हैं. बाड़ी सामान्य चिकित्सालय को 50 से 200 बेड का करने में 10 साल लगे है. कई बार विधानसभा में आवाज उठाई है. इस चिकित्सालय को न तो सांसद ने कुछ दिया है और न ही पूर्व विधायक ने,भाजपा के जिला अध्यक्ष तो बाड़ी के निवासी हैं और भाजपा ने कई पद बाड़ी को दे रखे हैं, लेकिन कोई भी कोरोना काल में कहीं दिखाई नहीं दिया.

ऐसे में सिवाय फोटो खिंचवाने के भाजपा पदाधिकारियों पर कोई काम नहीं है. काम के वक्त यह दिखाई नहीं देते हैं. तीन दिन से सांसद ने जिले में डेरा डाला है और चिकित्सालयों में पहुंच फोटो खिंचवा रहे हैं, लेने-देने के लिए इनके पास कुछ नहीं है.

पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में कैसे जी रहा किन्नर समाज...बता रहीं पुष्पा माई

जब प्रेस वार्ता के दौरान उनसे पूछा गया कि भाजपा की ओर से उनके इशारे पर प्रशासन और पुलिस के काम करने का आरोप लगता है, तो विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि जनता का काम करते हैं. जनता उनके पास सुबह शाम हर वक्त आती है और कोरोना के चलते उन्हें फोन पर लोग बताते हैं. ऐसे में समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात करते हैं, उनका समाधान करते हैं. जनता ने उन्हें चुनाव जिताया है, ऐसे में जनता का काम करना उनका पहला कर्तव्य है. अब इसमें यदि कोई आरोप लगाए कि मेरे इशारे पर काम हो रहा है, ऐसा नहीं है,काम करना अलग है और बात बनाना अलग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details