राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर से कल रिहा हो सकते हैं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, भारी तादाद में भीड़ जुटने की संभावना - Malinga rally in Dholpur after bail

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को गुरुवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. अस्पताल में भर्ती मलिंगा अब यहीं से डिस्चार्ज (MLA Girraj Singh Malinga discharge tomorrow) होंगे और समर्थकों की भीड़ के बीच बाड़ी पहुंचेंगे. इसके बाद उनके गांधी पार्क में सभा करने का कार्यक्रम है. इस पूरे कार्यक्रम को मलिंगा की प्रेशर एवं पावर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है.

MLA Girraj Singh Malinga discharge tomorrow
जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर से कल रिहा हो सकते हैं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, भारी तादाद में भीड़ जुटने की संभावना

By

Published : May 18, 2022, 3:52 PM IST

धौलपुर.बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को डिस्कॉम बाड़ी के एईएन हर्षाधिपति से मारपीट के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय से जमानत मिलने से बड़ी राहत मिली है. मलिंगा के इस मामले में पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद उनके विरोधी एवं समर्थक मलिंगा का जेल जाना तय मान रहे थे.

लेकिन जिस तरह से धौलपुर डीजे कोर्ट से जेसी भेजे जाने के आदेश होने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर 14 दिन के लिए अस्पताल में कवरेंटाइन किया गया और इस दौरान मलिंगा ने राजस्थान उच्चतम न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई. अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट से गुरुवार को मलिंगा को बड़ी राहत मिल गई. लेकिन जिस तरीके से हाईकमान के दबाव के चलते निर्देश पर मलिंगा ने सरेंडर किया था, उसे लेकर मलिंगा ने भी खुद ऐसा नहीं सोचा था. अब गुरुवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मलिंगा कानूनन रूप से अस्पताल से डिस्चार्ज (MLA Girraj Singh Malinga discharge tomorrow) होंगे.

पढ़ें:विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बिजली कर्मचारी से मारपीट मामले में किया था सरेंडर

गुरुवार को जब मलिंगा जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे तब उन्हें लेने उनके समर्थकों एवं क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ होगी. आलाकमान और स्थानीय पुलिस प्रशासन में एक मैसेज देने के लिए इस पूरे कार्यक्रम को मलिंगा की प्रेशर एवं पावर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है. मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच में यह मैसेज पूरी तरह से प्रसारित हो गया है कि जब अस्पताल से मलिंगा डिस्चार्ज होंगे सब उनके साथ हजारों की भीड़ बाड़ी से लेकर धौलपुर तक होगी.

पढ़ें:Big News : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा निकले कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत से भी की थी मुलाकात...

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर मंगलवार को दिन भर इस तरह के मैसेज प्रसारित होने से स्थानीय पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने की कवायद को लेकर टेंशन बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो मलिंगा जिला अस्पताल से लवाजमे के साथ शहर में होते हुए बाड़ी के लिए रवाना होंगे. बाड़ी शहर में जुलूस निकालने के बाद गांधी पार्क में सभा का भी आयोजन किया (Malinga rally in Dholpur after bail) जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मलिंगा के साथ राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एवं बसेड़ी विधायक एवं अनुसूचित जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा भी साथ में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details