धौलपुर. पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल (Dacoit threatened to Kill Bari MLA) होने के बाद कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पलटवार किया है. विधायक ने कहा है मामला बड़ा गंभीर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी को ध्यान देना चाहिए. स्थानीय एसपी को भी मामले की गंभीरता देखनी चाहिए. गुंडा मवाली के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Malinga target Ashok Gehlot) के पास गृह मंत्रालय है उनको जवाब देना चाहिए.
विधायक मलिंगा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में बाड़ी के बाजार में डकैत जगन गुर्जर ने दुकानदारों के साथ और लोगों के साथ मारपीट कर लूटपाट की थी. जगन गुर्जर ने बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. डकैत की वारदात से बाजार के लोग दहशत में थे. विधायक ने कहा कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया था. उन्होंने कहा मैं अपराध और डकैतों के खिलाफ हूं. विधायक ने कहा बदमाशों की लूटपाट और गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बाजार में नहीं होने दूंगा (Girraj Malinga Challenged Jagan Gurjar).
भाजपा नेता पर लगाए आरोप...कहा-शह पर बदमाशी
विधायक ने डकैत के वायरल वीडियो (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) सामने आने के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर मां का दूध पीया है तो चैलेंज और स्थान रख कर सामने आ जाए'. विधायक ने भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर यह बदमाशी कर रहा है. फिर विधायक ने डकैत को चैलेंज करते हुए कहा कि वह स्थान बताएं वह डांग में आने के लिए तैयार हैं.