राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापता बालक अचानक पहुंचा घर, बाल कल्याण समिति के समक्ष पेशी के बाद किया परिजनों के सुपुर्द

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा से 29 नवंबर को लापता हुआ बालक अचानक घर पहुंच गया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की बड़ी सांस ली है. परिजनों ने 30 नवंबर को बाड़ी सदर थाने में अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था.

boy missing in Dholpur, kidnapping case in Dholpur
लापता बालक अचानक पहुंचा घर

By

Published : Dec 9, 2020, 7:22 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा से 29 नवंबर 2020 को लापता हुआ बालक अचानक घर पहुंच गया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की बड़ी सांस ली है. परिजनों ने 30 नवंबर को अपहरण होने का अभियोग दर्ज कराने के लिए स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मामला जुर्म धारा 363 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और नाबालिग बालक को दस्तयाब कर पुलिस ने धौलपुर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालक 29 नवंबर 2020 को अचानक रात्रि को करीब 8 बजे घर से लापता हो गया था. बालक के गायब होने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने आसपास के गांव एवं रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन बालक का पता नहीं चल सका. परिजनों ने बालक के अपहरण का मामला बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज कराया था, लेकिन बालक अचानक अपने घर पहुंच गया. जिसके बाद परिजनों ने राहत की बड़ी सांस ली है.

पढ़ें-गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची में बीकानेर का महाजन थाना प्रदेश में अव्वल

जानकारी में ज्ञात हुआ है कि बालक स्वेच्छा से गायब हुआ था, जो अब परिजनों के पास सुरक्षित पहुंच गया है. उधर पुलिस ने बताया कि बालक को उसके घर से ही दस्तयाब किया है. परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बालक किसी कारणवश अपनी इच्छा से लापता हो गया था. जो सकुशल अपने परिजनों के पास पहुंच चुका है. बालक के पर्चा बयान लिए गए और पुलिस ने बालक को धौलपुर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी के समक्ष पेश किया, जहां से 17 वर्षीय नाबालिग बालक को धौलपुर बाल कल्याण समिति के आदेश पर उसके पिता के सुपुर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details