धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा से 29 नवंबर 2020 को लापता हुआ बालक अचानक घर पहुंच गया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की बड़ी सांस ली है. परिजनों ने 30 नवंबर को अपहरण होने का अभियोग दर्ज कराने के लिए स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मामला जुर्म धारा 363 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और नाबालिग बालक को दस्तयाब कर पुलिस ने धौलपुर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर मीणा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालक 29 नवंबर 2020 को अचानक रात्रि को करीब 8 बजे घर से लापता हो गया था. बालक के गायब होने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने आसपास के गांव एवं रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन बालक का पता नहीं चल सका. परिजनों ने बालक के अपहरण का मामला बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज कराया था, लेकिन बालक अचानक अपने घर पहुंच गया. जिसके बाद परिजनों ने राहत की बड़ी सांस ली है.