राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Viral Video: धौलपुर में दिनदहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश, देखते रह गए लोग - युवती का जबरन अपहरण

धौलपुर के बाड़ी में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ बदमाश एक विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर उसका अपहरण कर ले जाने लगे लेकिन शोर मचाने पर पहुंचे लोग जुटे तो बदमाश विहाहिता को छोड़कर बोलेरो से भाग निकले.

युवती का जबरन अपहरण, girl forcibly kidnapped
बदमाशों ने किया विवाहिता के अपहरण का प्रयास

By

Published : Oct 19, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:51 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर बदमाश युवती का अपहरण कर ले जाने लगे, लेकिन शोर शराबे पर वे भाग खड़े हुए.मामले को लेकर तकरीबन 6 घंटे बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई.

बदमाशों ने किया विवाहिता के अपहरण का प्रयास

जिले में इस समय अपराधियों में पुलिस का भय नहीं है. बाड़ी कस्बे के गुमट स्थित पुलिस चौकी के पास एक विवाहिता को बोलेरो गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया गया. लोग खड़े थे इसके बाद भी बदमाशों के तेवर नहीं बदले. आरोपी जबरन युवती को उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे. युवती ने पहले तो आरोपियों से लोहा लिया लेकिन बाद में आसपास के लोगों से मदद मांगी.

पढ़ें:कोरोना को लेकर राहत की खबर, सीकर में 15 दिन में घटे पॉजिटिव मरीज

जिसपर एक ई-मित्र संचालक ने कुछ लोगों के साथ बदमाशों का रास्ता रोक लिया. जिसपर बदमाश युवती को छोड़ बोलेरो में बैठकर भाग निकले. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम से बाड़ी थाने को मिली, थाना पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और युवती को थाने ले आए. करीब 6 घंटे बाद युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details