धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव सुनीपुर में एक युवक का बदमाशों से मामूली विवाद हो गया. जिसको लेकर शनिवार को आधा दर्जन बदमाशों ने युवक के गोली मार दी. घटना को अंजाम देने बाद हमलावर फरार हो गए. कमर के नीचे गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस थाना सदर बाड़ी के एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि बाड़ी उपखंड के रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र गोपाल मीणा का बदमाश लारा मीणा के भाई भगवानदास से मामूली विवाद हो गया था. बदमाशों ने कुलदीप को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसकी शिकायत कुलदीप ने बाड़ी सदर थाना पुलिस को की थी. लेकिन शनिवार को कुलदीप अपने गांव से बाइक द्वारा धौलपुर के लिए रवाना हुआ था. गांव से निकलते ही रास्ते में बदमाश भगवानदास मीणा, सूरज मीणा समेत आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने कुलदीप के साथ मारपीट की और उसके बाद सूरज मीणा ने कट्टे से उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.