धौलपुर. जिले में एक बार फिर पुलिस के प्रतिष्ठा पर हमला हुआ है. जिले में बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर शाम को मनिया थाना क्षेत्र के गांव विनती पुरा में बदमाशों को गिरफ्तार करने गई जिला पुलिस के एक हवलदार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना में हवलदार अशोक राजावत गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में हवलदार को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
यह पूरा मामला मनिया थाना क्षेत्र के गांव विनती पुरा का है. 18 अक्टूबर 2020 को जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से फरार हार्डकोर एक अपराधी के बारे में पुलिस के हवलदार अशोक राजावत को सूचना मिली कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने गांव विनती पुरा आया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर हवलदार अशोक राजावत अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर बदमाशों को पकड़ने के लिए गांव गए और बदमाशों की घेराबंदी की.
पढ़ें-धौलपुर : बुधुआ के नंगला में लादेन का आतंक...बोरवेल के पाइट काटकर कुएं में फेंक गया ईनामी बदमाश
इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में हवलदार घायल हो गया. इसके बाद बदमाश हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हवलदार को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मामले की सूचना पर एसपी केसर सिंह शेखावत और एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई.