राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, घर के आगे खड़ी लड़की को लगी गोली - बदमाशों की फायरिंग से बालिका को लगी गोली

धौलपुर में बुधवार को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने मरेना कस्बे में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से घर के दरवाजे के सामने खड़ी 15 वर्षीय बालिका के पेट में गोली लग गई. जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई.

धौलपुर मरेना कस्बे में बदमाशों ने की फायरिंग, Miscreants firing in dholpur marena town
बदमाशों की फायरिंग से बालिका को लगी गोली

By

Published : Dec 17, 2020, 1:01 AM IST

धौलपुर.जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में बुधवार देर रात अज्ञात दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने कस्बे में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से घर के दरवाजे के सामने खड़ी 15 वर्षीय बालिका के पेट में गोली लग गई. जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. फायरिंग से कस्बे में दहशत फैल गई.

बदमाशों की फायरिंग से बालिका को लगी गोली

गोली की खबर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बालिका को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने बालिका का पर्चा बयान लिया हैं. जिला अस्पताल में बालिका का ऑपरेशन किया जा रहा है. उधर पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंःSC-ST एक्ट की धारा 15-A (3) में पीड़िता को सुनना आवश्यक, HC ने दिए आदेश

जिले में बदमाशों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बजरी, बंदूक, बागी और बदमाश जिले में चारों तरफ सक्रिय हो चुके हैं. बदमाशों के सामने पुलिस महकमा पस्त दिखाई दे रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए है. बुधवार देर रात दिहोली थाना इलाके के मरेना कस्बे से दो बाइकों पर सवार चार बदमाश निकल रहे थे. बताया जा रहा है बदमाश किसी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. बदमाशों का कुछ लोग पीछा भी कर रहे थे. ऐसे में अपने आप को घिरा हुआ देख बदमाशों ने कस्बे में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

मुख्य सड़क मार्ग पर घर के दरवाजे के सामने 15 वर्षीय बालिका शिखा खड़ी थी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की गोली बालिका के पेट में लग गई. जिससे बालिका लहूलुहान होकर नीचे गिर गई. अंधाधुंध हुई फायरिंग से कस्बे में दहशत फैल गई. बालिका को गोली लगने की खबर कस्बे में सुर्खी बनकर फैल गई.

स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही बदमाश फरार हो गए. पुलिस और परिजनों ने बालिका को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. बालिका के पेट में गोली घुसने से हालत नाजुक बताई जा रही है. बालिका के पर्चा बयान पुलिस द्वारा लिए गए हैं. जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बालिका के पेट से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है.

पढ़ेंःJEN सहीराम कर रहा था गलत काम...ACB ने 27 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

उधर घटना से इलाके में दहशत देखी जा रही है. पुलिस ने बताया बालिका के पर्चा बयान लेकर बदमाशों के लिए टीम गठित कर दी है. उधर जिले में लगातार हो रही वारदातों से पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जिसका पुलिस दम भरती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details