राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी से हथियारों की नोक पर लूट, ढाई लाख की नगदी के 100 ग्राम सोना लूटकर बदमाश फरार - miscreants attacked businessman in Dholpur

धौलपुर के जेल रोड पर एक सर्राफा व्यापारी के सा​थ बदमाशों ने मारपीट की और उससे ढाई लाख रुपए नकदी और 100 ग्राम सोना लूट कर फरार हो (miscreants attacked businessman in Dholpur) गए. घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

miscreants attacked businessman in Dholpur
सर्राफा व्यापारी से हथियारों की नोक पर लूट, ढाई लाख की नगदी के 100 ग्राम सोना लूटकर बदमाश फरार

By

Published : Nov 8, 2022, 12:07 AM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक सर्राफा व्यापारी के साथ सोमवार रात को तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. व्यापारी के साथ मारपीट कर बदमाश ढाई लाख की नगदी के साथ करीब 100 ग्राम सोना लूट कर फरार हो (businessman loot in Dholpur) गए. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

घायल व्यापारी मोनू अग्रवाल (40) पुत्र रोशनलाल अग्रवाल ने बताया कि वह अपने दुकान के कर्मचारी को बाइक पर लेकर पेंच वाले हनुमान जी के पीछे अपने घर जा रहा था. कर्मचारी को मदीना कॉलोनी के गेट पर छोड़ने के बाद जैसे व्यापारी बाइक लेकर आगे बढ़ा, तो बाइक पर तीन बाइकों पर सवार 9 बदमाशों ने व्यापारी को रास्ते में रोककर अवैध देशी कट्टे से मारपीट कर दी. मारपीट में व्यापारी के घायल होने के बाद बदमाश उसके पास से ढाई लाख रुपए और 100 ग्राम सोने की गहनों से भरा बैग छीन कर भाग गए.

पढ़ें:कोल्ड ड्रिंक सप्लायर के कनपटी पर कट्टा लगाकर लूट, मारपीट भी की...देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया मौके पर पहुंच गए. परिजनों की मदद से घायल व्यवसायी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद थाना प्रभारी ने प्राथमिक बयान लेकर आरोपी की तलाश में पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं. जो बदमाशों की तलाश कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details