धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक सर्राफा व्यापारी के साथ सोमवार रात को तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. व्यापारी के साथ मारपीट कर बदमाश ढाई लाख की नगदी के साथ करीब 100 ग्राम सोना लूट कर फरार हो (businessman loot in Dholpur) गए. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.
घायल व्यापारी मोनू अग्रवाल (40) पुत्र रोशनलाल अग्रवाल ने बताया कि वह अपने दुकान के कर्मचारी को बाइक पर लेकर पेंच वाले हनुमान जी के पीछे अपने घर जा रहा था. कर्मचारी को मदीना कॉलोनी के गेट पर छोड़ने के बाद जैसे व्यापारी बाइक लेकर आगे बढ़ा, तो बाइक पर तीन बाइकों पर सवार 9 बदमाशों ने व्यापारी को रास्ते में रोककर अवैध देशी कट्टे से मारपीट कर दी. मारपीट में व्यापारी के घायल होने के बाद बदमाश उसके पास से ढाई लाख रुपए और 100 ग्राम सोने की गहनों से भरा बैग छीन कर भाग गए.