धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव नत्थूपुरा में दबंगों ने एक युवक पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. युवक का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया है.
दबंगों ने युवक पर किया हमला पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटने वाली दाल की कालाबाजारी, राशन डीलर और कारोबारी गिरफ्तार
पीड़ित राम प्रकाश ने बताया गांव के दबंग लोगों की ओर से आए दिन परेशान किया जाता है. दबंग लोग बलपूर्वक मजदूरी कराते हैं. घरेलू कामकाज के लिए भी मारपीट कर दबाव बनाते हैं और ऐसा नहीं करने पर दबंग लोगों की ओर से पीड़ित एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट की जाती है.
पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी कई बार उसके परिजनों के साथ आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया है.
पढ़ें- दिहोली पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे 2-2 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों गिरफ्तार
राम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को अलसुबह दबंग लोगों ने फिर से घरेलू काम करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन पीड़ित के मना करने पर आरोपित आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हुए हैं. नाजुक हालत में पीड़ित को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं, पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.