धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में एनएच 123 स्थित करीमपुर के एक पेट्रोल पंप पर बदमाश मोनी जाट और पंप संचालक के बीच कार में पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे नहीं देने पर झगड़ा हो गया. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. पंप संचालक रविंद्र कुमार और कर्मियों ने बदमाश को घेरकर जमकर धुनाई कर डाली. जबरदस्त पिटाई होने से बदमाश मोनी जाट के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर हो गया.
झगड़े की सूचना मिलने के बाद बदमाश के गांव से काफी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. मोनी जाट को घायल हालत में देखकर ग्रामीणों के द्वारा पेट्रोल पंप पर जमकर पत्थरबाजी की. सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बावजूद ग्रामीणों ने लगातार पथराव करते हुए पंप के शीशे तोड़ डाले एवं पंप संचालक की कार में तोड़फोड़ की. पुलिस ने जैसे-तैसे कर पंप संचालक एवं पंप कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश एवं पथराव से बचाया. घटना के बाद धौलपुर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला सहित कोलारी एवं कंचनपुर थाना पुलिस एवं कोबरा टीम ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा.
पढ़ेंःभीड़ के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, हुई जमकर धुनाई...देखें VIDEO
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर 2 बजे की है. जब इलाके का बदमाश मोनी जाट निवासी कार लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था. पंप पर उस समय पंप संचालक रविंद्र पुत्र अनूप कुमार से पैसे देने को लेकर बहस हो गई. बताते हैं कि पंप संचालक अनूप कुमार को बदमाश मोनी जाट ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पंप संचालक और पंप के अन्य कर्मचारियों ने मोनी जाट की सरिया एवं डंडों से जमकर पिटाई कर डाली. मारपीट में मोनी जाट को गंभीर चोटें आई हैं.