राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2019 kidnap case: पुलिसकर्मियों का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद - पूर्व मंत्री पुत्र फरार

धौलपुर पुलिस ने साल 2019 में सामने आए पुलिसकर्मी अपहरण मामले में इनामी बदमाश को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक पूर्व मंत्री पुत्र फरार है.

miscreant arrested with arms in 2019 constable kidnap case
पुलिसकर्मियों का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

By

Published : Feb 27, 2023, 3:29 PM IST

धौलपुर.डीएसटी टीम एवं कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए वर्ष 2019 में हुए बहुचर्चित पुलिसकर्मियों के अपहरण के मामले में फरार चल रहे 2000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी ने करीब एक दर्जन सहयोगियों के साथ सागर पाडा चेक पोस्ट से दो पुलिसकर्मियों का मारपीट कर अपहरण किया था. वारदात में शामिल रहा मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना का पुत्र बंकू कंसाना भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

डीएसटी टीम के प्रभारी घनश्याम चाहर ने बताया कि मारपीट और अपहरण के आरोपी नरेश गुर्जर को देर रात को जंगजीत हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिस पर 8 अक्टूबर, 2019 को हाइवे पर गश्त कर रहे दो कांस्टेबल का अपहरण कर उनकी साथ मारपीट करने का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर, 2019 को चंबल नदी के पुल पर राजस्थान की सीमा में अवैध चंबल बजरी के ट्रक की निकासी को रोकने के लिए कांस्टेबल विजयपाल और हरिओम बाइक से गश्त कर रहे थे.

पढ़ें:Hotel Manager Kidnapping case: किडनैप के 8 आरोपी गिरफ्तार, 17 घंटे लौटा जीएम

आरोपी नरेश गुर्जर एक दर्जन बजरी माफियाओं के साथ दोनों कांस्टेबल का अपहरण कर ले गए. आरोपियों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. नाजुक अवस्था में आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को छोड़कर फरार हुए थे. मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को मुकदमे में नामजद किया था. उन्होंने बताया मामले में 9 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी 2 हजार रुपए के इनामी नरेश गुर्जर को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से देसी तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी की निशानदेही पर दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:Kerala News: दुबई के व्यापारी को उसकी प्रेमिका और उसके भाई ने किया अगवा, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

पूर्व मंत्री का पुत्र अभी तक फरार: इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के पुत्र बंकू कंसाना को भी पुलिस ने नामजद किया था. हालांकि पुलिस अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन पूर्व मंत्री के पुत्र बंकू कंसाना को गिरफ्तार करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात को बंकू के इशारे पर ही अंजाम दिया गया था. वारदात में शामिल रहे सभी आरोपी बजरी परिवहन के गोरखधंधे में लिप्त रहे थे. अवैध बजरी की निकासी को रोकने पर ही आरोपियों ने पुलिसकर्मियों का अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details