राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुलेआम घूम रहे गैंगरेप के आरोपी, बना रहे राजीनाम का दबाव, नाबालिग ने सुनाई रूह कंपाने वाली कहानी - sold in red light area of ​​kolkata

धौलपुर में जीजा और उसके भाई ने दुष्कर्म किया (Minor Raped in Dholpur) और फिर कोलकाता के रेड लाइट एरिया में जिस्मफरोशी के लिए बेच आए. लेकिन नाबालिग किसी तरह से वहां से बच निकली और वापस अपने घर लौट आई. इसके बाद उसने अपने पिता से रूह कंपाने वाली सच्चाई बताई.

Minor Raped in Dholpur
Minor Raped in Dholpur

By

Published : Jan 10, 2023, 3:22 PM IST

खुलेआम घूम रहे गैंगरेप के आरोपी

धौलपुर.जिले में खौफ का आलम यह है कि मामला दर्ज होने के बावजूद (Minor Raped in Dholpur) आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं. पुलिस मामले की जांच का हवाला दे रही है. लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल बीते साल 22 दिसंबर को कोतवाली थाने में रिश्ते को कलंकित (Rapist not arrested) करने वाले जीजा और उसके परिजनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ठोकर खाने को मजबूर पीड़िता: वहीं, न्याय की आस में पीड़िता सीओ और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है तो दूसरी ओर आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी देकर राजीनामा (Dholpur gangrape case) करने का दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसे में अब नाबालिग पीड़िता का पुलिस पर से भी विश्वास उठने लगा है. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है.

कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेचा:जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक जीजा पर सगी नाबालिग साली पर हैवानियत की सारी हदे पार करने का आरोप है. आरोप है कि जीजा ने नाबालिग साली को हवस का शिकार बनाने के बाद अपने भाई, अपने बेटे और (Rapist putting pressure on victim) दोस्तों से भी उसकी अस्मत लुटवाई. इसके बाद भी आरोपी जीजा का मन नहीं भरा तो उसने नाबालिग को धंधा कराने के लिए कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेच दिया.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : हत्या व दुष्कर्म की सजा काट रहे कैदी भर रहे वाहनों में ईंधन, अब शादी में बजाएंगे बैंड

ये है मामला:कोतवाली थाना इलाके की एक 16 साल की नाबालिग ने बीते साल 22 दिसंबर को महिला पुलिस थाने में सगे जीजा और उसके परिजनों के खिलाफ गैंगरेप का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया कि 2020 में उसके पिता किसी मामले में जेल चले गए थे. इसके (sold in red light area of ​​kolkata) बाद नाबालिग के भरण पोषण की जिम्मेदारी लेते हुए उसके जीजा और बड़ी बहन उसे अपने घर ले आए. नाबालिग के घर पर पहुंचने के बाद उसके जीजा की नीयत बिगड़ने लगी.

पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि एक दिन जीजा ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया. उसके बाद जीजा ने उससे दुष्कर्म कर किया. इस घिनौने अपराध में जीजा का छोटा भाई और बेटा भी शामिल था. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी उसे कोलकाता ले गए, जहां कई बार उससे (brother in law turned out to be predator) दुष्कर्म किया गया. लेकिन इस बार उसके जीजा के साथ ही भाई, बेटे और दोस्त ने सामूहिक रूप से उसे शिकार बनाया.

विरोध करने पर होती थी पिटाई: पीड़ित नाबालिग के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे डराया धमकाया जाता था. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी जीजा उसे कोलकाता के रेड लाइट एरिया में देहव्यापार के धंधे में छोड़ आया था. जब पीड़िता के पिता जेल से छूटकर अपने घर आए तो उन्होंने अपनी बड़ी बेटी से संपर्क किया और पिता के जेल से छूटने की जानकारी पीड़िता मिल गई. इसके बाद किसी तरह से वो कोलकाता से धौलपुर पहुंच आई.

पिता को सुनाई आपबीती:धौलपुर पहुंचकर पीड़िता ने पिता को पूरी आपबीती सुनाई. नाबालिग बेटी की जगह-जगह अस्मत लूटने की खबर से पिता के होश उड़ गए. इसके बाद 22 दिसंबर को पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को साथ लेकर महिला थाने में जीजा, उसके छोटे भाई, बेटे और दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया. सीओ सिटी सुरेश सांखला ने पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

आरोपी की सेटिंग मजबूत: पीड़िता ने बताया कि उसके जीजा और उसके भाई पैसे वाले रसूखदार हैं. जिसके चलते पुलिस के अधिकारी उन्हें बचाने में जुटे हुए हैं. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस जीजा के कहने पर मामले की सेटिंग करने मे जुटी है. पैसे के दम पर जीजा मामले में समझौता करवा कर एफआर लगवाना चाह रहा है.

ये कहकर पुलिस खींच रही हाथ: पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मामले को पूरी तरह से दबाने में जुटी हुई है, क्योंकि जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला धौलपुर जिले का नहीं है. पीड़िता के अनुसार पुलिस उस पर दबाव बना रही है कि ये सारा घटनाक्रम धौलपुर जिले के बाहर का है. इसलिए यहां की पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. इधर, मामले को लेकर सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई अपराध सिद्ध नहीं हुआ है. इसके चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. सीओ ने बताया कि अगर अपराध सिद्ध होता है तो फिर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details