राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Minor Kidnap case in Dholpur: अपहृत नाबालिग कोटा से किया दस्तयाब, आरोपी अभी भी फरार - नाबालिग को पुलिस ने कोटा शहर से दस्तयाब किया

धौलपुर शहर से गत 6 मार्च को एक नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को कोटा से दस्तयाब कर लिया है. हालांकि आरोपी फरार है.

Minor Kidnap case in Dholpur, the girl found in Kota, accused still absconding
Minor Kidnap case in Dholpur: अपहृत नाबालिग कोटा से किया दस्तयाब, आरोपी अभी भी फरार

By

Published : Mar 24, 2023, 7:43 PM IST

धौलपुर.शहर से एक नाबालिग को उसका पड़ोसी 6 मार्च को अपहरण कर अपने साथ ले गया था. अपहरण के मामले में नाबालिग को पुलिस ने कोटा शहर से दस्तयाब किया है. आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

नाबालिग को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां से नाबालिग को सखी सेंटर भेजा है. महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के पड़ोसी द्वारा अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस लगातार अपह्रत हुई नाबालिग की तलाश कर रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग को सखी सेंटर भेजा गया है. नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगे.

पढ़ें:Bhilwara Gang Rape : नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में दो लड़कों को किया डिटेन, शिक्षा के मंदिर को भी किया कलंकित

आरोपी फरार:नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी पड़ोसी बताया जा रहा है. 6 मार्च को आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था. नाबालिग के गायब होने पर परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. नाबालिग को पुलिस की साइबर सेल की मदद से कोटा से दस्तयाब किया गया है. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपी के संबंधित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details