धौलपुर.राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के दिहोली थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया (Minor girl gangrape case in Dholpur) है. घटना के बाद बालिका का शव गांव के एक तालाब में तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
तालाब के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्तगी के प्रयास किए और सूचना मृतक बालिका के परिजनों को दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बालिका के शव को तालाब से रेस्क्यू कर उसे राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.