धौलपुर.प्रदेश के पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह रविवार को राजाखेड़ा इलाके में दौरा कर धौलपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुराने चंबल नदी पुल के हालातों का जायजा लिया. जहां अंडवा, पुरैनी, चीलपुरा, बरसला, दगरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार से सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. वे प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं. मंत्री ने कहा कि चंबल नदी का जलस्तर शनिवार की अपेक्षा रविवार को कम हुआ है. लेकिन जिले में जहां जहां दौरे किए हैं वहां कई जगह ग्रामीणों के खाने पीने की चीजों को लेकर दिक्कत आ रही है. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ पीड़ित परिवारों को मौके पर भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.