राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, फसल की गिरदावरी के दिए आदेश - धौलपुर न्यूज

राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह रविवार को धौलपुर पहुंचे. जहां पर्यटन मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हालात जाने. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा भी किया.

Minister Vishvendra Singh ,पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, Visited flood affected areas, धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Aug 18, 2019, 6:50 PM IST

धौलपुर.प्रदेश के पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह रविवार को राजाखेड़ा इलाके में दौरा कर धौलपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुराने चंबल नदी पुल के हालातों का जायजा लिया. जहां अंडवा, पुरैनी, चीलपुरा, बरसला, दगरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार से सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. वे प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं. मंत्री ने कहा कि चंबल नदी का जलस्तर शनिवार की अपेक्षा रविवार को कम हुआ है. लेकिन जिले में जहां जहां दौरे किए हैं वहां कई जगह ग्रामीणों के खाने पीने की चीजों को लेकर दिक्कत आ रही है. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ पीड़ित परिवारों को मौके पर भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि सरकार ने फसल खराबी के लिए गिरदावरी के तुरंत आदेश भी दिए हैं. बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए दवा और भोजन की व्यवस्था भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी से लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट...पलवल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

बता दें कि चंबल नदी का दौरा कर मंत्री विश्वेंद्र बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सेवर पाली इलाके के लिए रवाना हो गए. जहां प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव सहायता कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details