धौलपुर. जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि राजस्थान में सुजानगढ़, सुहाड़ा और राजसमंद में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में मंत्री ने कांग्रेस की तीनों सीटों पर कांग्रेस के विजयी होने की बात कही. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश की गहलोत सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया था. बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी सौगात दी है, जिससे प्रदेश की जनता में खुशी की लहर है.
भाजपा की राजनीति डराने-धमकाने की... उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार से समाज का हर वर्ग खुश है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में तमाम कॉलेज खोली है, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान सरकार का सराहनीय काम रहा है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा चिकित्सा तमाम बुनियादी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं. उपचुनाव को लेकर मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीनों सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का बुरा हाल किया है. किसान प्रोटेस्ट में 300 से अधिक किसान शहीद हो गए, लेकिन देश के प्रधानमंत्री किसानों की शहादत पर एक शब्द भी नहीं बोले.
पढ़ें :गंगापुर से बैंगलुरू तक रगड़कर रख देंगे....बागी पितलिया की नामांकन वापसी को लेकर दो नेताओं के बीच AUDIO वायरल
कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में तीनों सीट जीत रही...
देश के अन्य प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों की बुरी हालत हो रही है. जनता उनको गांव एवं ढाणियों में घुसने नहीं दे रही है. देश का किसान नाराज है, उसके साथ समाज का हर वर्ग बीजेपी के शासन से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में तीनों सीट जीत रही है. राजस्थान की जनता एवं किसान भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा. दुष्कर्म की घटनाओं पर कहा कि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा राजस्थान प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. खासकर रेप की घटनाओं पर राजस्थान में कठोर निर्णय लिए गए हैं.
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को धमकाया गया...
झुंझुनू के अंदर रेप की घटना में त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई. जाटव ने आगे कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता उम्मीदवारों को भी धमका रही है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को धमकाया गया है. ईडी और इनकम टैक्स के छापे मारने की धमकियां दी जा रही हैं. भारतीय जनता पार्टी बंगाल में जनता को धमका रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता निडर है. राजस्थान की जनता कभी भी भारतीय जनता पार्टी से डरी नहीं है और आगे भी नहीं डरेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्य सचेतक का ऑडियो वायरल हुआ है, जिससे उनका असली चेहरा एवं चरित्र सामने आया है. मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता है. लिहाजा उपचुनाव में तीनों सीट कांग्रेस के खाते में जाएंगी. बैठक के दौरान बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल समेत जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.