धौलपुर.राज्य के खेल मंत्री व जिला प्रभारी अशोक चांदना सोमवार को धौलपुर के दौरे रहे. यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर साजिशन राहुल गांधी को फंसाने का आरोप लगाया. चांदना ने कहा कि राहुल गांधी ने महज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते व फंडिंग को लेकर सवाल किया था, लेकिन जवाब देने में असमर्थ मोदी ने साजिश कर पहले तो उन्हें फंसाया और फिर उनकी संसद सदस्यता रद्द कराई, ताकि आगे उनके खिलाफ कोई आवाज बुलंद न कर सके.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देश को अखंड रखने का संदेश दिया था, साथ ही नफरत की सियासत करने वालों को सचेत किया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जैसे ही सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों को उजागर करना शुरू किया तो सूरत की अदालत ने दो साल पुराने एक मामले में सजा सुना दी गई. यहां तक कि राहुल गांधी को फैसले को चुनौती देने तक का समय नहीं दिया गया और लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को ही खत्म कर दिया. इसके साथ ही आनन-फानन में उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया गया.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में क्या अडानी का MoU होगा रद्द ? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने कही ये बड़ी बात