धौलपुर. जिले में लगातार एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने 40 वर्ष के सर्दी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिले का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिसने आमजन के जनजीवन को प्रभावित किया है. लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. वहीं बाजारों सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
कड़ाके की सर्दी ने बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी को भारी परेशान किया है. सर्दी के सितम से लोगों का जीवन ठहर गया है. खासकर दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्रों को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है.
बता दें, कि जिले के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले दो दिनों में दिन का न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को पारे में भारी गिरावट देखी गई है. सोमवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकांश लोग घरों में कैद होकर अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाने का उपाय कर रहे हैं.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान
पिछले हफ्ते से लगातार पड़ रहे घनघोर कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है. किसानों की मानें तो कड़ाके की सर्दी और कोहरा रवि फसल के लिए हानिकारक माना जा रहा है. खासकर सरसों, आलू और सब्जी की फसलों में नुकसान हो रहा है. सरसों और आलू में रोग ने दस्तक दे दी है. वहीं फसल के रखरखाव और संरक्षण को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है.
चूरू में बर्फानी सर्दी से जनजीवन प्रभावित