राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : दूध से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक और खलासी गंभीर घायल - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके में दूध से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को सैपऊ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है.

Rajasthan News, Dholpur News , Mini truck full of milk overturned in Dholpur
दूध से भरा मिनी ट्रक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा

By

Published : Oct 20, 2021, 3:21 PM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके में एनएच 123 पर स्थित कदम खंडी मंदिर के पास बुधवार को दूध से भरे मिनी ट्रक के सामने अचानक बाइक सवार के आने से ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाल पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें.पुरानी रंजिश में युवक की सरिये और डंडे से पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक धौलपुर की तरफ से दूध से भरा टैंकर सैपऊ कस्बे में जा रहा था. मिनी ट्रक के अंदर करीब 3000 लीटर दूध भरा हुआ था. कस्बे के बाईपास पर कदम खंडी मंदिर के पास अचानक बाइक चालक मिनी ट्रक के सामने आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो कर खेत में पलट गया.

दुर्घटना से मौके पर चींख-पुकार मच गई. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिन्होंने चालक खलासी को केबिन से बाहर निकाल कर पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक और खलासी को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन दोनों घायलों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया है. उधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details