राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Miner Overflowed in Dholpur : माइनर टूटने से करीब 40 बीघा फसल बर्बाद, किसानों में आक्रोश

धौलपुर के सैंपऊ उपखंड इलाके से रजोरा कला से बाला का नगला तक जाने वाली माइनर पानी के तेज बहाव से टूट गई. इससे किसानों की करीब 40 बीघा में बोई सरसों और गेहूं की फसल जलमग्न (Crops Submerged in Dholpur) हो बर्बाद हो गई. किसानों ने जल संसाधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा प्रदर्शन किया है.

crop damage, dholpur news
सरसों और गेहूं की फसल बर्बाद

By

Published : Dec 26, 2021, 3:27 PM IST

धौलपुर.जिले के सैंपऊ उपखंड इलाके से रजोरा कला से बाला का नगला तक जाने वाली माइनर पानी के तेज बहाव से टूट गई. माइनर क्षतिग्रस्त होने से किसानों की करीब 40 बीघा सरसों एवं गेहूं की फसल पानी में डूबकर जलमग्न हो गई. किसान की गाढ़ी कमाई बर्बाद होते देख आक्रोश भड़क गया. किसानों ने माइनर पर ही एकत्रित होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से रविवार को बाला का नगला गांव के पास माइनर का कच्चा डोला टूट गया. जिससे किसानों की मेहनत पानी में जलमग्न (Crops Submerged in Dholpur) हो गई. किसानों ने बताया कि शनिवार रात माइनर में पानी का तेज बहाव आ गया. माइनर का कुछ हिस्सा सीमेंटेड है. उसके अलावा कुछ मिट्टी का कच्चा बना हुआ है. पानी का तेज बहाव होने पर कच्चा डोला टूट गया. जिससे सरसों और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई.

पढ़ें:Relief for farmer in electricity bill: बिना ब्याज और पेनल्टी के 6 द्विमासिक किश्तों में जमा करा सकेंगे बकाया बिजली बिल

किसानों ने बताया कि कड़ी मेहनत कर फसल को इस मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन जल संसाधन विभाग की लापरवाही के चलते कच्ची माइनर टूट गई. किसानों के मुताबिक करीब 40 बीघा फसल बर्बाद हुई है. आक्रोशित किसानों ने माइनर पर ही जल संसाधन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: सर्दी फिर दिखाएगी कड़े तेवर, कई जिलों में बारिश की संभावना

सिंचाई से पूर्व नहर और माइनरों की नहीं करवाई मेंटेनेंस...

जल संसाधन विभाग ने रवि फसल की सिंचाई से पहले नहर एवं माइनर का मेंटेनेंस नहीं कराया. जिसके कारण उपखंड इलाके में जगह-जगह माइनरें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. किसानों के अनुसार अगर पहले मेंटिनेंस का काम पूरा हो जाता तो यह नौबत नहीं आती. रविवार को हुए फसल खराबे को लेकर किसान भारी आक्रोशित हैं. किसान स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की भी मांग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details