राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर की सड़कों पर दौड़े अभिनेता मिलिंद सोमन, 56 की उम्र में दिखाया युवाओं जैसा जोश - Milind Soman run for unity passes Dholpur

15 अगस्त से झांसी से रन फॉर यूनिटी दौड़ लगा रहे बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन बुधवार शाम धौलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि लोगों को फिट रहने के लिए कुछ वक्त शरीर के लिए भी निकालना चाहिए. 56 वर्षीय अभिनेता ने इस दौरान एक निजी बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अभिनेता की इस दौड़ का अगला पड़ाव आगरा है.

Milind Soman in Dholpur under run for unity
धौलपुर की सड़कों पर दौड़े बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन, 56 की उम्र में दिखाया युवाओं जैसा जोश

By

Published : Aug 17, 2022, 7:08 PM IST

धौलपुर.आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर झांसी से शुरू हुई बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन की रन फॉर यूनिटी दौड़ बुधवार शाम धौलपुर (Milind Soman in Dholpur) पहुंची. धौलपुर की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए अभिनेता मिलिंद सोमन ने राजाखेड़ा बाईपास पर स्थित एक निजी बैंक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.

56 वर्ष की उम्र में युवाओं जैसा जोश दिखाते हुए अभिनेता ने अपने जीवन के कुछ वक्त शरीर को फिट रखने के लिए निकालने के लिए कहा. अभिनेता ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने 15 अगस्त से दौड़ शुरू की है, जो 22 अगस्त को 8 दिन बाद दिल्ली पहुंचेगी. इस दौरान वे 400 किलोमीटर दौड़ कर अपना सफर पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई रानी लक्ष्मीबाई ने झांसी से लड़ी थी. इसलिए उन्होंने भी अपनी रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन झांसी से शुरू किया है.

पढ़ें:Alwar Man Run for Ahir Regiment: अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अलवर के युवा ने लगाई 126 किलोमीटर की दौड़

8 सदस्यीय दल के साथ दौड़ते हुए धौलपुर पहुंचे मिलिंद ने बताया कि जिंदगी में फिट रहने के लिए व्यायाम के साथ दौड़ की सख्त जरूरत है. जिसके लिए वह प्रतिदिन दौड़ लगाकर अभ्यास करते हैं. उन्होंने धौलपुर के युवा, बच्चों और बुजुर्गों से भी प्रतिदिन दौड़ लगाकर अपने शरीर के लिए कुछ समय निकालने के लिए कहा. धौलपुर से दिल्ली के लाल किले के लिए निकले अभिनेता दौड़ते हुए गुरुवार को आगरा पहुंचेंगे. वे प्रतिदिन रन फॉर यूनिटी के तहत 50 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं.

पढ़ें:सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर 'दिल्ली दौड़'...युवक ने तय किया 50 घंटे में 300 KM का सफर

दो फिल्मों के साथ वेब सीरीज में आएंगे नजर:बाजीराव मस्तानी और 16 दिसंबर जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता मिलिंद सेहत को लेकर संजीदा रहते हैं. बॉलीवुड के बिजी शेड्यूल के बीच अभिनेता कुछ दिन सेहत के लिए लोगों को जागरूक रहने का मैसेज देने के लिए निकालते हैं. अभिनेता ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के बाद उनका शेड्यूल बिजी रहने वाला है. वह एक एक्शन और एक हिस्टोरिकल मूवी के साथ हिस्टोरिकल वेब सीरीज में काम करने वाले हैं, जो जल्द ही रिलीज होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details