राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी - आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग

पूरे देश में इस वक्त मजदूरों का पलायन जारी है. कोई पैदल चल रहा है तो कोई साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है. बस इसी आस में की वह किसी भी तरह से अपने घर पहुंच जाए. ऐसे में धौलपुर से होकर गुजरने वाले आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर कुछ मजदूर जाते नजर आ रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों का पलायन, Migration of migrant laborers
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

By

Published : May 19, 2020, 1:30 PM IST

धौलपुर. कोरोना वैश्विक महामारी मजदूर वर्ग के लिए त्रासदी बन कर आई है. सरकार ने जिस दिन से लॉकडाउन घोषित किया है, तभी से प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला देश के हर हिस्से में शुरू हो गया. जो लगातार जारी है. ये मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल नाप ही नाप रहे हैं. पैरों में छाले पड़ने के बाद भी मजदूरों का घर जाने का हौसला कम नहीं हो रहा. लेकिन पलायन कर रहे मजदूरों की हालत देख कर ऐसा लगता है की सरकार के दावे धरातल पर खरे उतरते नहीं दिख रहे.

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

कहा गया है की आत्मनिर्भर बनें, आत्मनिर्भर का मतलब होता है खुद पर निर्भर होना. आत्मनिर्भर बनने का यही हौसला पलायन करने वाले प्रवासी मजदूरों का बना हुआ है. बता दे की धौलपुर के आगरा मुंबई-राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24 घंटे में 15 सौ से करीब 2 हजार प्रवासी मजदूरों का पलायन होता है. हालांकि धौलपुर के कुछ भामाशाह और निजी संस्थाओं के संचालक इन मजदूरों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास कर रहे हैं. भोजन के पैकेट के साथ पानी, चप्पल मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्थाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

पढ़ें- खुदाई में मिली 1000 साल पुरानी मूर्ति, जैन समाज ने की स्वामित्व की मांग

सोमवार को कर्नाटक के मैसूर शहर से 7 दिन पहने चले 7 दिहाड़ी मजदूरों का दल मोपेड और स्कूटी से धौलपुर पहुंच गया. मजदूर परवेज आलम निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने बताया की रोजगार छिन गया था. खाने के लिए पैसे तक नहीं बचे थे इसलिए लाचारी और बेबसी में मोपेड से ही पलायन करना पड़ा. 7 दिन के सफर में कहीं खाना मिला तो कहीं दुत्कार मिली. दिहाड़ी मजदूर शहजाद ने बताया कि मैसूर से चले हुए 7 दिन हो गए है. सिर्फ 2 दिन ही रास्ते में खाना नसीब हो पाया. पैर की चप्पल भी टूट गई, कहीं मोपेड पंचर हुई तो कहीं पेट्रोल के लिए भटकना पड़ा. धौलपुर पहुंचने पर निजी संस्थाओं की ओर से सभी मजदूरों को खाना खिलाया गया. मजदूरों ने बताया कि मुजफ्फरनगर पहुंचने में अभी 2 दिन का समय और लगेगा. लेकिन, उनके हिम्मत और हौसले बरकरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details