धौलपुर.बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खोरपुरा में गांव के ही कुछ युवकों ने प्राइवेट स्कूल के शिक्षक से शराब के लिए ₹5000 छीन (Men Snatched Money for Liquor in Dholpur) लिए. पीड़ित जब अपने चचेरे भाई को साथ लेकर आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचा तो लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. दोनों को गंभीर चोट आई है. पीड़ित जिला अस्पताल भर्ती हैं.
34 साल के कुलदीप (पुत्र भोरु सिंह) ने बताया कि होली की पड़वा के दिन गांव खोरपुरा में होली का त्योहार मनाने गया था. देर शाम को वापस धौलपुर के लिए रवाना हुआ. तभी गांव के बाहर नहर पर मौजूद गजेंद्र, नीरज समेत आधा दर्जन लोगों ने रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने रोककर शराब के लिए पैसे मांगे. जब उसने मना किया तो आरोपियों ने जबरन ₹5000 छीन (Men Snatched Money for Liquor in Dholpur) लिए.
पढ़ें- Dholpur: लुटेरों ने पुलिस चौकी के नजदीक की लूटपाट, हुए फरार...पुलिस कर रही तलाश