राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी: मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर बसेड़ी एसडीएम को ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - बसेड़ी एसडीएम को ज्ञापन

बसेड़ी में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा कार्यो में अनियमितता को लेकर धौलपुर कलेक्टर के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Bari news, Memorandum to SDM
मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर बसेड़ी एसडीएम को ज्ञापन

By

Published : Apr 11, 2021, 8:53 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले में बसेड़ी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूड़िक के स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा कार्यो में अनियमितता कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत को लेकर एक ज्ञापन धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को सौंपकर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीण भूरा सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत मूड़िक बसेड़ी में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा मनरेगा कार्यों में असीमित भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने विकास अधिकारी बसेड़ी एवं संबंधित कनिष्ठ अभियंता से की है, लेकिन शिकायत पर ध्यान नहीं देते हुए 17 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक कुल 98 व्यक्तियों की मस्ट्रौल फर्जी चलना दिखाकर सरकारी धन का सीधा-सीधा गबन किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन को लेकर गरमाई सियासत, वैक्सीन कमी के आरोप को पूनिया ने नकारा

उक्त दोनों जगह एक भी दिन एक भी मजदूर ने कार्य नहीं किया है और ना ही कोई कार्य मौके पर हुआ है, लेकिन फिर भी भुगतान किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने उक्त समयावधि की मस्ट्रौलों की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की मांग की है और ग्रामीणों ने बताया कि 28 व्यक्तियों के नाम पूठपुरा पोखर एवं 70 व्यक्तियों के नाम मूड़िक पोखर पर रिकॉर्ड में फर्जी चढ़ाकर सरकारी धन का गबन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details