बाड़ी (धौलपुर). जिले में बसेड़ी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूड़िक के स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा कार्यो में अनियमितता कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत को लेकर एक ज्ञापन धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को सौंपकर दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम बसेड़ी उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीण भूरा सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत मूड़िक बसेड़ी में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा मनरेगा कार्यों में असीमित भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने विकास अधिकारी बसेड़ी एवं संबंधित कनिष्ठ अभियंता से की है, लेकिन शिकायत पर ध्यान नहीं देते हुए 17 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक कुल 98 व्यक्तियों की मस्ट्रौल फर्जी चलना दिखाकर सरकारी धन का सीधा-सीधा गबन किया गया है.