राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल ऐप बने जी का जंजाल, सौंपा ज्ञापन - अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा

धौलपुर में गुरुवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मोबाइल ऐप से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि- उन पर विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के फील्ड कार्यक्रमों का भार इतना अधिक है कि वो मोबाइल ऐप को समय-समय पर देख ही नहीं पाते हैं.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल ऐप को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 8, 2021, 10:32 PM IST

धौलपुर. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मोबाइल ऐप से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि- उन पर विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के फील्ड कार्यक्रमों का भार इतना अधिक है कि वो मोबाइल ऐप को समय-समय पर देख ही नहीं पाते हैं. सम्बन्धित समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि इसके लिए उन्हें 3 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाए. साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला स्वास्थ्य दर्शिका को टेबलेट उपलब्ध कराया जाए. वहीं ऑनलाइन डाटा फीड करने के लिए अतिरिक्त डिमांड राशि प्रतिमाह दो हज़ार दी जाए.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि समय का अभाव होने के कारण महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सप्ताह में अलग से 2 दिन का समय तय किया जाए,ताकि वह सही रूप से डाटा फीड कर सकें. उन्होंने बताया कि कई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और महिला स्वास्थ्य दर्शिका रिटायर्ड होने के कगार पर हैं, ऐसे में वो मोबाइल ऐप चलाना ही नहीं जानती हैं. ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मोबाइल ऐप से मुक्त किया जाए.

पढ़ें-मिलावटखोरों की खैर नहीं, गैरजमानती अपराध में शामिल होगा मिलावट का काला कारोबार...राज्य सरकार ला रही कानून

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार और विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऐप की उन्हें जानकारी ना होने के कारण पहले उन्हें उक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए.

धौलपुर में कार्मिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

एलएचवी, एएनएम ऑफ राजस्थान संघ धौलपुर के कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धौलपुर जिला कलेक्टर के नाम धौलपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में एएनएम कार्मिकों ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का भार इतना अधिक है कि वो समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ही भाग नहीं ले पाती हैं.

उन्होंने बताया कि एक कोविड वैक्सीन जीएच के दिन मुक्त रखा जाए. साथ ही कोविड वेक्सीनेशन कार्यक्रम में पांच सदस्य टीम लगाई जाए और इस कार्यक्रम का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया जाए. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए बताया कि कोविड वैक्सीन सदस्य बुलवाने के लिए एडब्ल्यूडब्ल्यू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी को लक्ष्यों की पूर्ति हेतु पाबंद किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details