राजाखेड़ा (धौलपुर) . करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का मामला गर्माता जा रहा है. जिले के युवा एसपी के पक्ष में लामबंद हो रहे हैं. राजाखेड़ा के युवाओं ने मुख्यमंत्री व DGP के नाम राजाखेड़ा SDM को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में एसपी मृदुल कच्छावा को आमजन के लिए सदैव सरलता से उपलब्ध रहने वाले पुलिस अधिकारी बताया है. टोडाभीम विधायक पीआर मीणा ने एसपी मृदुल कच्छावा पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है.
सोमवार को राजाखेड़ा के युवाओं ने टोडाभीम विधायक के आरोपों पर आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री व DGP के नाम राजाखेड़ा SDM को ज्ञापन सौंपा है. युवाओं ने राजाखेड़ा SDM को दिए ज्ञापन में बताया कि करौली SP मृदुल कच्छावा पर टोडाभीम विधायक पीआर मीणा निजी स्वार्थ के कारण मिथ्या एवं मनगढंत आरोप लगा रहे हैं. सर्व समाज के युवाओं ने लोकेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में राजाखेड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन दिया.