राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, संगठन महामंत्री ने कहा- श्रेष्ठ बूथ प्रबंधन ही पार्टी को मजबूत करेगा - भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री

धौलपुर में भाजपा के जिला और मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि श्रेष्ठ बूथ प्रबंधन से ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है.

Dholpur news, Meeting of BJP workers
धौलपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

By

Published : Feb 18, 2021, 9:48 PM IST

धौलपुर. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का मानना है कि श्रेष्ठ बूथ प्रबंधन से ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि समर्पित भाव से ही संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमें सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे. चंद्रशेखर ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं निरंतर बिजली बिलों की राशि में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष दादागिरी से अपनी विफलताओं को छुपाने में लगा हुआ है. प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान एवं उनसे प्रेरणा लेकर एवं प्रतिदिन बनने वाले नव मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने का कार्य करना होगा.

धौलपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

उन्होंने कहा कि संगठन का मतलब सेवा, प्रवास एवं गरीबों का कल्याण है. कार्यक्रम के प्रारंभ में धौलपुर भाजपा जिला महामंत्री और पूर्व विधायक सुखराम कोली ने धौलपुर संगठन की गतिविधियों एवं कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. भाजपा जिला प्रभारी एवं डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि धौलपुर में संगठन का कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है. भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने प्रदेश भाजपा की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं उनके अनुरूप जिला स्तर पर संगठन के कार्य एवं उनकी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की. करौली धौलपुर के क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए जन कल्याणकारी बजट के बारे में जानकारी देते हुए संगठन महामंत्री के धौलपुर आगमन पर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से चादर हुई पेश

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सरवन वर्मा ने सभी का पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि समय-समय पर प्रदेश संगठन से मिले निर्देशों के अनुरूप जिला एवं मंडल स्तर पर पदाधिकारी सामूहिक सहभागिता एवं समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं. जिला संगठन अपने मजबूत इरादों के साथ बूथ स्तर तक कार्य कर रहा है. धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाह ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगी. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सत्येंद्र पाराशर ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details