राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगर मैं धौलपुर में पैदा होता तो वसुंधरा मेरे साथ ना जाने क्या करती: गहलोत - dholpur-karauli lok sabha seat

प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम सोमवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा राजे और सांसद मनोज राजोरिया ने करौली की रेल रोकी. जोधपुर में हो रहे विकास कार्य में भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि अगर वे धौलपुर में पैदा होते तो पता नहीं वसुंधरा राजे क्या करतीं.

धौलपुर-करौली लोकसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए

By

Published : Apr 15, 2019, 6:05 PM IST

करौली.करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार जाटव के समर्थन में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया.

करौली में सीएम और डिप्टी सीएम की सभा

इस मौके पर गहलोत और पायलट ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक अब्दुल सगीर सहित कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण करवाई. गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और पीएम मोदी ने देश और राज्य की जनता को सिर्फ जुमला दिया है. जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. आज जनता भाजपा के कुशासन से ग्रस्त है और बदलाव का मूड बना चुकी है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान से 25 की 25 सीटें कांग्रेस जीतेगी. भाजपा राष्ट्रवाद और सेना के पीछे छुपकर चुनाव जीतना चाहती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि मोदी की सेना है. इस प्रकार की भाषा का उपयोग करते हैं. सेना के पराक्रम पर सभी को गर्व है. यह भाजपा वाले ही राष्ट्रवादी है और देश में कोई राष्ट्रवादी नहीं है. भाजपा के इस कुशासन से जनता परिचित हो गई है. इस बार जनता का मूड बदलाव का है. देश में पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए तीन महीने हो गए हैं. सरकार में आने से पहले जिन वादों को जनता के बीच में किया गया था. उनको उनकी सरकार ने धरातल पर लाकर दिखाया है. सीएम ने कहा कि जो भी विकास कार्य हुए कांग्रेस के शासन में हुए. वसुंधरा राजे और सांसद मनोज राजोरिया ने करौली की रेल रोकी है. जोधपुर में हो रहे विकास कार्यों में भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे धौलपुर में पैदा होते तो वसुंधरा पता नहीं उनके साथ क्या करती.

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में करौली-धौलपुर की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला था, जिससे वे दोनों जिलों को मिलाकर कुल से सीटें जीते थे. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार से आशीर्वाद दिया है. उसको देखते हुए उनकी पार्टी किसी भी काम में कमी नहीं आने देगी. वे धौलपुर-करौली की जनता से अपील करते हैं कि इस बार जनता इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव को आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी देवेंद्र यादव, विधायक भरोसी लाल जाटव, विधायक खिलाड़ी लाल, करौली जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details