राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई बैठक, बैठक में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश - धौलपुर में कोरोना को लेकर बैठक

धौलपुर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बाड़ी पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने कोरोना गाइडलाइन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

dholpur latest news,  rajasthan latest news
धौलपुर में जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई बैठक

By

Published : Apr 28, 2021, 9:47 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से बसेड़ी से लौटते समय बाड़ी पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए सख्ती से पालना कराने के लिए निर्देशित किया है.

धौलपुर में जिला कलेक्टर की अगुवाई में हुई बैठक

धौलपुर जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. हमने ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए कमेटी का गठन किया हैं जो इस बात का निर्णय करेगी कि कितने सिलेंडर खाली हैं और भरे हैं. खाली सिलेंडरों को लाना और उनको भरवाने का काम करेगी.

पढ़ें:18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

अस्पताल में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो उसके लिए पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी. इसके अलावा एसडीएम और तहसीलदार से चर्चा की गई और निगरानी दलों को एक्टिवेट करने का निर्णय लिया गया. निगरानी दल अपने अपने क्षेत्रो में कार्य करेंगे और लोगों को कोविड गाइडलाइन की जानकारी देंगे. साथ ही कस्बे के छोटे और सड़के रास्तों पर बेरिकेटिंग लगाईं जाएगी और गैर अनुमत दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा विवाह समारोह पर भी निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि बसेड़ी 26 अप्रैल को सलेमपुर गांव के पास धार्मिक आयोजन में लापरवाही बरते जाने के मामले में तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है. साथ ही गिरदावर विनोद पुरी, पटवारी विजेंद्र सिंह, कोर ग्रुप कमेटी ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, पीओ रविंद्र सिंह, व्याख्याता लाखन सिंह, सुभाष सिंह परमार को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details