राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में मेडिकल संचालकों की दुकानों पर चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, दुकानों को बंद कर फरार हुए दुकानदार - औषधि नियंत्रण विभाग की टीम

धौलपुर के बाड़ी शहर में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. चिकित्सा विभाग की कार्रवाई को देख अधिकांश मेडिकल संचालक दुकानों को बंद कर फरार हो गए.

धौलपुर के मेडिकल संचालक, Medical Director of Dholpur
मेडिकल संचालकों की दुकानों पर कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2021, 10:15 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर में गुरुवार को उस वक्त मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया. जब औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने अधिकारियों को साथ लेकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. चिकित्सा विभाग की कार्रवाई को देख अधिकांश मेडिकल संचालक दुकानों को बंद कर फरार हो गए.

मेडिकल संचालकों की दुकानों पर चिकित्सा विभाग की कार्रवाई

पढ़ेंःBlack Fungus से बचना है तो नहीं बरते लापरवाही, शुरुआत में इलाज और सर्जरी से बच सकती है जान

कुछ दुकानों पर पहुंचकर मेडिकल की टीम ने लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी ली है. दुकानों पर आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए जाने पर चिकित्सा विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मेडिकल दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाओं की जांच पड़ताल की.

औषधि नियंत्रण अधिकारी अतुल भारद्वाज ने बताया चिकित्सा विभाग के निर्देश बाड़ी शहर में मेडिकल दुकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया चिकित्सा विभाग को शिकायत मिली कि मेडिकल संचालक अधिकांश शहर में अनाधिकृत तरीके से बिना लाइसेंस लिए हुए दबाओं की बिक्री कर रहे हैं. उसके अलावा गैर कानूनी दवाओं की मेडिकल दुकानों पर बिक्री की जा रही है.

पढ़ेंःकोटा : नकबजनी और वाहन चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

चिकित्सा विभाग को नकली दवाओं की बिक्री की भी शिकायत मिल रही थी. उन्होंने बताया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश में गुरुवार को बाड़ी शहर में मेडिकल की दुकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया. दुकानों के ताले लगाकर मौके से दुकानदार फरार हो गए.

करीब आधा दर्जन दुकानों पर चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया मेडिकल दुकानों के लाइसेंस के साथ दवाओं की भी जांच पड़ताल की गई है. कुछ दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं पाये गये है. जिनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया महामारी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. ड्रग माफियाओं के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details